हल्दूचौड़ किराये में रहने वाले लुटेरे नैनीताल में गिरफ्तार-

खबर शेयर करें

नैनीताल । 10 दिसंबर को ठंडी सड़क में एरिएशन ऑपरेटर हयात बोरा के साथ हुई मारपीट व लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे लुटा हुआ मोबाइल व नगदी बरामद की है । पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों एवं मुखबिरों से सुरागकसी करते हुए सर्विलांस सेल की मदद से 19 वर्षीय पंकज जोशी पुत्र सुरेश जोशी मूल निवासी ग्राम नायल थाना दन्या जिला अल्मोड़ा व 20 वर्षीय  गौतम बिष्ट ग्राम सैलाकोट पोस्ट दौड़म थाना दन्या अल्मोड़ा को हनुमानगढ़ी तल्लीताल से लूटी गई सामग्री के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।

दोनों वर्तमान निवासी गायत्री कुंज हल्दूचौड़ लालकुआं में किराए के घर में साथ रहते हैं। पकड़े गए आरोपितों ने खुलासा किया है कि वह नौकरी के लिए नैनीताल आए थे। यहां नौकरी न मिलने और रुपए खर्च हो जाने के कारण उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट व लूटपाट की। इसके अलावा रविवार की रात्रि नासिर  निवासी पॉपुलर कंपाउंड मल्लीताल के वाहन से एम्प्लीफायर, स्पीकर, पेन ड्राइव व स्टेपनी का टायर आदि चोरी होने की घटना हुई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बिंदूखत्ता लालकुआं निवासी महेंद्र साह पुत्र मोहन साह को चोरी की सामग्री से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय मार्ग से गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों घटनाओं के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, एसएसआई प्रेम राम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक हरीश सिंह व उमेश रजवार, आरक्षी एहसान अली, तारा कम्बोज, संजीव कुमार, संजय कुमार व सर्विलांस सेल के किशन चंद्र शर्मा आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119