कोरियर से एटीएम भेजने का झांसा देकर लगाया 73 हजार का चूना

खबर शेयर करें

देहरादून। कोरियर से एटीएम कार्ड भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 73 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर धोखाधड़ी को लेकर हरीश विज्ल्वाण निवासी नथुवावाला ढांग की तहरीर पर रायपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता का कहना है कि उन्होंने पीएनबी के एटीएम के लिए अप्लाई किया था। एटीएम कोरियर से आना था। बीते 15 जून को एक कॉल आई। कहा कि उनका कोरियर भेजने के लिए एक्टिवेट किया जाना है। इसके लिए तीन रुपये का भुगतान करने को कहा गया। भुगतान के लिए पीड़ित को एक लिंक भेजा गया। उस पर पीड़ित ने भुगतान की जानकारी भर दी। फिर एक मैसेज आया। पीड़ित ने वह भी मांगने पर फोन करने वाले को भेजा। इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन में बैंक खाते में रकम कटी। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119