घरमघर में भारी बारिश से लोगों में मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें

बागेश्वर। शनिवार तड़के घरमघर बास्ती में भीषण बारिश हुई। अचानक शिखर धार से भारी मात्रा में पानी गांव की ओर बहने लगा। जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लगभग 50 नाली कृषि भूमि गधेरे में आई बाढ़ में कटकर बह गई। एक सामूहिक घराट भी बह गया है और नहर, रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तहसील प्रशासन कांडा गांव रवाना हो गया है। शनिवार की सुबह लगभग दो बजे काडा तहसील के बास्ती गांव में अतिवृष्टि हुई है। जिससे स्थानीय गधेरा उफन गया और भूस्खलन होने से मलबा, खड़े पेड़, बोल्डर आदि गांव की तरफ बहने लगे। भारी-भरकम आवाजें सुनकर गांव के लोग जाग गए।

ग्राम प्रधान केदान महर ने बताया कि शिखर टॉप से भारी मात्रा में पानी नीचे की तरफ बहने लगा और झमाझम बारिश होने से लोग दहशत में आ गए। उन्होंने कहा कि पानी स्थानीय गधेरे के माध्यम से खेतों तक पहुंच गया। जिससे दान सिंह, मोहन सिह, पान सिह, जोगा सिंह, हीरा सिंह, रमेश सिंह, बबलू मेहरा आदि के खेत बह गए हैं। गांव का सामूहिक घराट भी आपदा की भेंट चढ़ गया है। ग्राम प्रधान ने घटना की तत्काल सूचना कांडा तहसील को दी। उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। जन और पशुहानि की सूचना नहीं है। एक मोटर पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। जबकि भीषण बारिश से गांव के नरेंद्र सिंह, पान सिंह, दान सिंह, हयात सिंह, खुशाल सिंह, मेहरमान सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश सिंह, उत्तम सिंह आदि के मकानों को खतरा बना हुआ है। मकानों के आगे की दीवारें टूट गई हैं। निकास नाली, सड़कें, खेत आदि भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119