पति की मौत के बाद हक छीनने की कोशिश! महिला ने पीएफ और नौकरी लाभ हड़पने का लगाया आरोप
हरिद्वार। नगर निगम में लाइनमैन के पद पर तैनात एक कर्मचारी की मौत के बाद उनकी संपत्ति और दस्तावेज़ों को पत्नी की जगह किसी अन्य महिला के नाम ट्रांसफर कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक कर्मचारी की पत्नी ने नगर निगम के रिटायर पेशकार और एक महिला पर धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचकर कागज़ात फर्जी तरीके से ट्रांसफर कराने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी माया देवी ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2010 में उनका विवाह नगर निगम में लाइनमैन रहे प्रवेश कुमार से हुआ था, जिससे उनका 14 वर्षीय बेटा भी है।
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति की जान-पहचान बढ़ने के बाद महिला मुनेश देवी अक्सर उनके घर आने-जाने लगी, जिसके चलते परिवार में कलह शुरू हो गई। आरोप है कि मुनेश देवी की नजर मृतक कर्मचारी की संपत्ति और नौकरी पर थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पति की मौत के बाद मुनेश देवी ने रिटायर पेशकार के साथ मिलकर कागज़ात में हेराफेरी की और मृतक की संपत्ति, नौकरी के लाभ और अन्य दस्तावेज़ों को गलत तरीके से अपने नाम करवा लिया। आरोप है कि अब यह महिला मृतक कर्मचारी के पीएफ और अन्य सरकारी लाभ हड़पने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि जांच में फर्जीवाड़ा साबित होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बड़ी दुखद खबर -खैरना के पास रातीघाट में एक कार नदी में गिरी -तीन शिक्षकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले ही दिन दिखी रौनक