अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 01 मई। विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में श्रम दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रैम्जे पार्क में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा द्वारा सभी श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन मूल्यों में निहित श्रम के आदर्श मानवीय मूल्यों को प्रेरित करने के लिए जानकारी दी गई। वक्ताओं द्वारा श्रम दिवस मनाये जाने के उददेश्य के साथ ही श्रम कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सभी श्रमिकों को श्रम कार्ड बनवाने में समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने को कहा गया। श्रमिकों की कौशल का विकास और हित संरक्षण को बताते हुए उनके द्वारा श्रम की महत्ता को भी बताया गया। शिविर में रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जोहरी, पैनल अधिवक्ता मोहम्मद इमरोज, मनोज बृजलाल, सुनीता पांडे, प्रेम राम आर्य ने भी अपने विचार रखें गए। संचालन कविता जोशी द्वारा किया गया। शिविर में पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी व नीता नेगी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आज से नहीं बनेंगे पासपोर्ट, पहले के अपॉइंटमेंट भी करने होंगे रीशेड्यूल, ये है वजह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119