धोखाधड़ी से बचा सकती है जागरूकता, पीएलवी मेहता ने कोठेरा जीआईसी में विद्यार्थियों को किया जागरूक

खबर शेयर करें

कविता रावल

मानव अधिकार सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज कोठेरा में विद्यार्थियों को संविधान में प्रदत्त अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताए गए।
विद्यालय में हुई विधिक जागरूकता गोष्ठी में पैरा लीगल वालियंटर (पीएलवी) बबीता मेहता ने कहा कि संविधान में नागरिकों के अधिकार सुरक्षित हैं। प्रत्येक नागरिक को कानून संरक्षण प्रदान करता है महिलाओं के लिए भी विशेष कानून, अधिनियम बनाए गए हैं। महिला सुरक्षा के साथ ही घरेलू हिंसा से बचाव के लिए कानून बना है। लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ।कानूनीअधिकारों की जानकारी होने से कानून की मदद आसानी से ली जा सकती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं


उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध प्रमुख समस्या बन गया है। बैंक अधिकारी, एलआईसी कर्मचारी बताकर लोगों की खातों की जानकारी हासिलकर रकम निकालने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बिजली के बिल संबंधी लिंक भेज कर भी धोखाधड़ी की जा ही है। उन्होंने अपने बैंक खातों की डिटेल, ओटीपी किसी को न देने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह धानिक ने कार्यक्रम को लाभकारी बताया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119