क्षेत्रीय सांसद के निर्देश के बाद आयुष विभाग के चिकित्सकों ने वितरित की आयुष रक्षा किट
लालकुआं। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट की पहल के बाद आयुष विभाग के चिकित्सकों ने लालकुआं क्षेत्र में पहले दिन फ्रंटलाइन वर्करों को आयुष रक्षा किट वितरित की। मंगलवार की दोपहर आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ ऊषा ओली एवं डॉ मुकेश आर्य के नेतृत्व में उक्त विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने लालकुआं क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स, आशा कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, कोतवाली पुलिस, पत्रकारों, स्वास्थ्य कर्मियों और नगर पंचायत के पर्यावरण कर्मियों को आयुष रक्षा किट का वितरण किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कुल 5000 किटों का वितरण आयुष विभाग द्वारा क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के निर्देशों के बाद करना है। जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। पहले दिन फ्रंटलाइन वर्करों को आयुष किट का वितरण किया गया। किट वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, संजीव शर्मा, मुकेश सिंह, अरुण प्रकाश, इस्तकार अंसारी, संजय अरोरा, मनोज मोर्या, बॉबी संभल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com