बागेश्वर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
बागेश्वर। गरुड़ तहसील क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के भाई ने अपनी बहन की मौत को हत्या बताया और पुलिस से जांच की मांग की है। इधर रविवार को जिला अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल ने पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवनाई घाटी के भिटारकोट निवासी 34 वर्षीय दीपा देवी, पत्नी सुरेश सती, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई भुवन जोशी ने अपने जीजा और उनके परिजनों पर दीपा की मौत का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें बहन के अस्वस्थ होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो पति उसे घर ले गया था। बाद में जब उन्होंने फोन पर दीपा के स्वास्थ्य की जानकारी ली तो पति ने गाली-गलौज की।
शनिवार को पुनः दीपा के पेट में दर्द की सूचना मिलने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बागेश्वर रेफर कर दिया। रास्ते में ही दीपा देवी ने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह मायके पक्ष को इस घटना की सूचना दी गई।
इसके बाद दोनों पक्ष जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मायके और ससुराल पक्ष के बीच झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की सहमति से डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम किया गया। पैनल में डॉ. चंद्र मोहन भैसोड़ा और डॉ. गायत्री पांगती शामिल रहे।
इधर, मृतका के पति सुरेश सती ने लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उनकी पत्नी की मौत पेट दर्द के कारण हुई है।
कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। चूंकि यह मामला राजस्व पुलिस क्षेत्राधिकार में आता है, इसलिए जांच वहीं की जाएगी।
मृतका अपने पीछे 14 वर्षीय पुत्र और 12 वर्षीय पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गई है। घटना के बाद दोनों परिवारों में शोक और मातम का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

चंपावत पुलिस ने छह तस्करों को 22 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
आँचल की रजत जयंती पर प्रदर्शनी में झलकी दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता – मंडल आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण
ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, भीमताल में स्पेनिश उद्यमी जेवियर होलगाडो का प्रेरणादायक सत्र