कोसी में नहाने और मछली मारने पर प्रतिबंध – नियमों का उल्लघंन हुआ तो होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 1 जुलाई: कोसी नदी में डूबने से हो रही लगातार मौतों के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने कोसी नदी में शिव मंदिर से लेकर दौलाघट मार्ग के बाईपास तक नहाने और मत्स्य आखेट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।                      

उप जिला मजिस्ट्रेट सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि कोसी नदी में शिव मंदिर से दौलाघट बाईपास तक जगह जगह गहरे तालाब बन गए हैं। जिस कारण नहाते और मत्स्य आखेट के दौरान कई लोगों की यहां डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह का कोई हादसा सामने ना आए इसके लिए इस क्षेत्र में नहाने और मत्स्य आखेट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सोमेश्वर और राजस्व निरीक्षक हवालबाग को इस क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर इस क्षेत्र में फिर से इस तरह की कोई घटना घटित हुई तो इसके लिए थानाध्यक्ष सोमेश्वर और राजस्व उपनिरीक्षक जिम्मेदार होंगे। उपजिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और यहां आने वाले लोगों से भी सतर्कता बरतते हुए नहाने और मत्सय आखेट ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119