संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बैंक कर्मी की मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक बैंक कर्मी सड़क किनारे दुकान के बाहर पड़ा हुआ था जिसे एक ऑटो चालक ने उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बिठौरिया नंबर एक मुखानी निवासी विक्रम चौबे (47) पुत्र देवीदत्त चौबे हल्द्वानी स्थित एक प्राइवेट बैंक में काम करते थे। बताया जाता है कि वह रविवार की सुबह घर से निकले थे। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते वह एक सड़क किनारे दुकान के बाहर पड़े हुए थे। तभी एक ऑटो चालक ने उन्हें उठाकर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस के अनुसार मुखानी में एक दुकान के पास विक्रम को पड़ा पाया गया था। एक टेंपो चालक उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद टेंपो चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ऐसा माना जा रहा है कि जहर की वजह से उनकी मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम पहुंचे परिजन इस बात से इंकार कर रहे है। परिजनों ने कहा कि विक्रम सुसाइड नहीं कर सकते। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है जिससे स्पष्ट हो जायेगा की मौत किन कारणों से हुई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119