वरिष्ठता के आधार पर होगी फार्मासिस्ट और टैक्नीशियन भर्ती -2024 में भरे जाएंगे स्वास्थ्य कर्मियों के 10 हजार पद

खबर शेयर करें


देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में फार्मासिस्ट और टैक्नीशियन के पदों पर भर्ती वरिष्ठता के आधार पर होगी। वर्ष 2024 में दोनों विभागों में सभी संवर्गों में कुल 10 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को सर्वे चौक स्थित आईटीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ रावत ने कहा कि विभाग में सभी संवर्ग में कर्मचारियों की पदोन्नति का बैकलॉग फरवरी तक खत्म होगा। जबकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल की जाएगी। हालांकि इसका लाभ केवल उन्हीं डॉक्टरों को मिलेगा जिसे चयन समिति उपयुक्त पाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग में फार्मासिस्ट के पद बढ़ाए जाएंगे और खाली चल रहे सभी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग में आशा, एएनएम, नर्सिंग के अधिकांश पद भरे जा चुके हैं। जबकि अन्य संवर्ग के खाली सभी पदों को इस साल भरने का लक्ष्य है। रुद्रपुर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों में दो हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी।


एक हजार आयुष्मान गांव घोषित होंगे:  डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के एक हजार गांवों में सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बन चुकी है। इन गांवों की सूचना केंद्र सरकार को दे दी गई है और जल्द ही इन गांवों को आयुष्मान गांव घोषित कर दिया जाएगा। 26 जनवरी तक राज्य के चार हजार गांवों को टीबी मुक्त भी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच हर जिले में आशा सम्मेलन आयोजित होंगे। आशाओं के मानदेय की विसंगति को भी दूर किया जाएगा। इस माह के अंत में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो दिन का चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में मनाया शक्ति उत्सव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119