विकास संघर्ष समिति बासोट ने भवानी देवी पेयजल योजना का अभी तक पुनर्गठन नहीं होने पर पुनः दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) भवानी देवी पेयजल योजना के पुर्गठन में चनुली, सरपटा, बासोट हेतु ओईबांज (बासोट) में एक अलग पम्प सेट एवं अलग पाइप लाइन प्रदेश के मुख्यमंत्री को विकास संघर्ष समिति क्षेत्र बासोट द्वारा उपजिलाधिकारी शिप्रा जोशी पांडे भिकियासैंण के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि भवानी देवी पेयजल योजना का निर्माण लगभग 40 साल पूर्व में चनुली,सरपटा, बासोट में पेयजल स्रोतों के आभाव के कारण किया गया था, परन्तु उक्त समय से वर्तमान में इन्ही ग्राम वासियों को पेयजल सुविधा से जुझना पड़ रहा है, क्योंकि यह योजना लगभग बारह-तेरह कि० मी० लम्बी बनी हुई है, जिसमें वर्तमान में भिकियासैण, बेलखान (धूरा), कोटखाई में पम्पहाउस बने हैं, भिकियासैण से बेलखान (धूरा) की लम्बाई लगभग 2 किमी, बेलखान (धूरा) से कोटखाई की दूरी लगभग 2.5 किमी है, लेकिन कोटखाई से भवानी देवी की दूरी लगभग 8 किमी है, और वहां लगभग 15 ग्राम पंचायतों सहित लगभग 10 रिसोर्टों की पेयजल आपूर्ति करने के पश्चात वापसी लाइन से वासोट, चनुली, सरपटा ग्राम पंचायतों की पेयजल आपूर्ति की जाती है। वहीं कोटखाई से भवानी देवी की दूरी ज्यादा होने के कारण वासोट, चनुली, सरपटा क्षेत्र में पेयजल की समस्या पूर्व की भांति बनी होने के कारण जनता को पेयजल आपूर्ति से दो-चार होना पड़ रहा है। जिस कारण क्षेत्रवासियों द्वारा समय-समय पर अनुरोध करने के साथ-साथ कई बार आन्दोलन भी करना पड़ा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक के बाद एक दो युवकों ने गौला पुल से लगाई छलांग, एक की मौत, दूसरा घायल

इस संदर्भ में एक शिष्टमंडल तत्कालीन पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से भी मिला,जिसमें भवानी देवी पेयजल योजना पुनर्गठन में चनुली, सरपटा, बासोट हेतु ओईबांज (बासोट ) में एक अलग पम्प सेट एवं अलग पाइप लाइन हेतु अनुरोध किया गया था, पेयजल मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या को देखते हुए सम्बन्धित विभाग को योजना पुनर्गठन के समय अतरिक्त पम्प सेट एवं पाइप लाइन को सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया था,तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा भी चनुली सरपटा बासोट हेतु अलग पम्प सेट एवं पाइप लाइन को पुनर्गठन में सम्मिलित करने की बात भी स्वीकार की गयी थी. परन्तु बाद में विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण वर्तमान स्वीकृत पुनर्गठन योजना में चनुली, सरपटा, बासोट हेतु कोई अतिरिक्त पम्प सेट एवं पाइप लाइन सम्मिलित नहीं की गयी है. जिससे पुनः चनुली सरपटा, बासोट बाजार, बासोट गाँव कैना कपोली, बटुलिया, इंटर कॉलेज, कन्या हाईस्कूल, आदर्श प्राथमिक विद्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एवं अन्य पब्लिक स्कूलों सहित लगभग 2000 परिवारों को भवानी देवी से लौटते हुए पेयजल पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिससे पेयजल मंत्री के आदेश की अवहेलना एवं क्षेत्र वासियों की पेयजल समस्याओं को अनदेखा किये जाने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। मा0 मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जनसमस्याओं जनआक्रोश को देखते हुए चनुली, सरपटा, वासोट हेतु ओईबाज (बासोट) में एक अलग पम्प सेट एवं पाइप लाइन निर्माण हेतु अतिशीघ्र आदेशित करने का कष्ट करें। यदि विभाग द्वारा पेयजल योजना का समाधान आगामी 15 जनवरी 2023 तक नहीं किया जाता है, तो क्षेत्र वासियों को आन्दोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र के सामाजिक त्रिलोक सिंह भण्डारी, ज्योतिष चन्द्र उप्रेती, देबसिह, रमेश गिरी, रमेश धोलाखण्डी, हंसादत्त, हरीश भण्डारी, गिरीश बुधानी, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119