स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं
नैनीताल। जिला स्वास्थ्य समिति की शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। वहीं सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 50 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत हुई है बैठक में डीएम ने कहा कि वर्तमान में चल रहे जन आरोग्य अभियान को प्रचार-प्रसार के माध्यम से सफल बनाएं। टीबी सेनेटोरियम भवाली के प्रेक्षागृह में भी विभिन्न प्रशिक्षण एवं कार्यक्रमों का संचालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विकासखंड बेतालघाट के उप केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनटाइड फंड के सदुपयोग के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रावधान रखा गया है।
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में आशा कार्यकत्री को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ. टीके टम्टा, डॉ. वीके पुनेरा, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अनुराधा, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल, जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, बीएस कालाकोटी, सरयू नंदन जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, हेम सिंह जलाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com