भैया दूज:-यमद्वितीया पर भाई को शुभ मुहूर्त में तिलक करना लाभप्रद-
हल्द्वानी। भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार भाई दूज छह शनिवार को मनाया जायेगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों की निरोगता, अकाल मृत्यु से रक्षा की कामना कर यमराज से उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। ज्योतिषी अशोक वाष्र्णेय ने बताया कि यमद्वितीया पर भाई को शुभ मुहूर्त में तिलक करना लाभप्रद होता है।
राहुकाल में टीका करने से बचना चाहिए। द्वितीया तिथि पांच नवंबर रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से प्रारंभ होकर छह नवंबर की सायंकाल 7 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर एक बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 21 मिनट तक उत्तम है। अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 48 मिनट से 2 बजकर 32 मिनट तक तथा अमृतकाल 2 बजकर 26 मिनट से 3 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। राहुकाल प्रात:काल 9 बजकर 24 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com