भतरौजखान पुलिस ने 20 पेटी अवैध शऱाब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
अल्मोड़ा रिपोर्टर-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने समस्त थाना, चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु सघन चौकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भिकियासैंण ने पुलिस फोर्स के साथ चैकिंग दौरान चौकी तिराहा भिकियासैंण के पास से हरीश सिंह उर्फ हेमू उम्र 29 वर्ष पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट भिलकोट, थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर तथा प्रताप सिंह भंडारी उम्र 34 वर्ष पुत्र मंगल सिंह निवासी खुमाड़, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से आल्टो कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग एक लाख अड़तीस हजार तीन सौ साठ रुपए परिवहन करते हुए बरामद करने पर थाना भतरौजखान में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम हरीश सिंह उर्फ हेमू एवं एक अन्य को पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
उक्त सम्बन्ध में ओम प्रकाश नेगी प्रभारी चौकी भिकियासैण ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण अंग्रेजी शराब की दुकान भतरौंजखान में सेल्समैन है। उक्त शराब को अंग्रेजी शराब की दुकान से गैरखेत गांव (मांसी) की तरफ ले जा रहे थे। पकड़ में आने पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भिकियासैंण, शमीम अहमद, मनोज रावत, श्याम सुन्दर शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com