बिधायक ने किया प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन –

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। सल्ट विधायक महेश जीना ने
आज स्याल्दे ब्लाक के देघाट में हैण्ड क्राप्ट माइक्रम प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस प्रशिक्षण केन्द्र में क्षेत्र की महिलाओं को जिसमें विभिन्न प्रकार की हैंडमेड (हाथ से बनी) वस्तुएं जैसे टैडी बियर,माइक्रम शीशा, झूला , फ्लावर पाॅट, चैन,मेक अप बाॅक्स आदि चीजों का निःशुल्क परीक्षण दिया जाएगा,जिससे परीक्षण लेकर घर पर ही स्वरोजगार शुरु कर सकते हैं, जो आगे क्षेत्र में स्वरोजगार और कला को आगे बढ़ावा देगा। तथा महिलाऐ प्रशिक्षण लेने के बाद घर पर ही आकर्षक डिजाइन की हस्तनिर्मित बस्तुऐ बना कर मार्केट में बिक्री कर सकते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया गया गलनी चौगढ़ का सालाना मेला

इससे घर बैठे स्वरोजगार प्राप्त किया जा सकता है।
बिधायक महेश जीना ने केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इसी प्रकार के अन्य प्रशिक्षण जैसे सिलाई कताई, कढ़ाई,व कम्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भी खोले जाएंगे, जिनसे क्षेत्र के बेरोजगार प्रशिक्षण लेकर अपना स्वरोजगार सुरु कर सकते हैं। उद्घाटन अवसर पर
केद्र संचालक पूजा, जगदीश चंद्र, मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार,भगवत सिंह,भैरव ढौंढियाल, बिरेंद्र रावत, सुरेन्द्र गोयल,हरी दत्त,कैलाश पपनोई,बासवानन्द, नारायण दत्त, बहुगुणा,चन्दन मनराल,करन मनराल,नन्दू उपाध्यक्ष,मनोज उपाध्याय एड करन जीना,मंन्जू रावत,मंन्जू जीना आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119