बिग बेकिंग…नेपाल राष्ट्र को निर्धारित मात्रा से अधिक धनराशि ले जा रहें बिंदुखत्ता के दो युवकों के विरुद्ध कार्यवाही, 90 हजार रुपये जब्त

खबर शेयर करें

टनकपुर। उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल राष्ट्र को निर्धारित मात्रा से अधिक धनराशि ले जा रहें बिंदुखत्ता के दो युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की है पुलिस ने दोनों के कब्जे से 90,000/ की धनराशि जब्त कर मामला दर्ज किया है।


पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश के अनुसार चलाए जा रहे हैं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि को नेपाल राष्ट्र ले जाते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा में कि जा रही सघन चेकिंग के दौरान शारदा बैराज बनबसा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जब पुलिस ने दो युवकों को रोका तो पुलिस ने मनोज सिंह पुत्र किशन सिंह मेहता निवासी तिवारी नगर, बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल के कब्जे से 60 हजार तथा चन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी शास्त्री नगर बिंदुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल के कब्जे से 30 हजार (कुल 90,000 ₹) नकद बरामद किये गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार पर हमले को लेकर एनयूजे जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को भेजा ज्ञापन

पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बरामद धनराशि के संदर्भ में दोनो व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और न ही उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किये गये। गौरतलब है कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु/ व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119