बिग ब्रेकिंग…स्कूल में एक साथ 22 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए, तीन दिने के लिए स्कूल बंद

खबर शेयर करें

भिकियासैंण। अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे ब्लॉक अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 22 छात्र-छात्राएं अचानक बीमार पड़ जाने से हड़कंप मच गया है। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इन बीमार पड़े छात्र-छात्राओं में सर्दी-जुखाम के सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में अध्ययनरत कुल 44 छात्र-छात्राओं में से एकाएक 22 बच्चे सर्दी-जुखाम से ग्रसित हो गए। इसके अलावा उनमें बुखार की शिकायत भी देखी गई। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंम मच गया।जानकारी यह मिल पाई है कि सर्वाधिक छात्र छोटी कक्षाओं के बीमार हैं। कक्षा 07 में कुल 14 बच्चे अचानक संक्रमित हो गए हैं। इधर बताया गया है कि जनरखांण निवासी एक छात्र को उसके परिजन पहले भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

इधर स्वास्थ्य विभाग जहां सतर्क हो गया है, वहीं स्कल 03 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब स्कूल बुधवार को खुलेगा। इधर सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने मामले की पुष्टि की है।सूत्र बता रहें है कि विगत चार दिन से बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला चल रहा था। प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। गत दिवस चिकित्सकों के एक दल ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद दवा भी वितरित की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119