बिग ब्रेकिंग…जानवरों की चर्बी से हो रहा था देसी घी तैयार, पुलिस ने 250 कनस्तर घी के साथ चार आरोपियों को पकड़ा
किच्छा/उधमसिंह नगर। जानवरों की चर्बी से बने नकली देसी घी बनाने वाले चार तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है। उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलभट्टा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जानवरों की चर्बी से नकली घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, साथ ही नकली घी बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को भी 205 कनस्तर घी के साथ धर दबोचा है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरौली में व्यापक पैमाने पर गाय और भैंस की चर्बी से नकली घी बनाकर बाजार में भेजा जा रहा है, पुलभट्टा पुलिस ने संबंधित विभागों की टीम के साथ छापेमारी कर बीते दिन एक पिकअप गाड़ी से 200 कनस्तर और एक गोदाम से 5 कनस्तर बरामद किए है।
पुलिस ने मौके पर से इकबाल साबरी पुत्र हसमतुल्ला कुरैशी निवासी वार्ड नम्बर 12 थाना किच्छा जिला उधमसिंह नगर, नईम कुरैशी पुत्र तालीब हुसैन निवासी वार्ड नम्बर 15 किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिंह नगर, यासीन मलिक पुत्र हनीफ निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, मो. आलम पुत्र असफाख हुसैन निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पुलिस टीम को 1500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कमलेश भट्ट, पंकज कुमार, हेमा मेहता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com