बिग ब्रेकिंग-अब जागेश्वर महादेव में चढ़ावे के फूलों से बनायी जायेगी धूप-अगरबत्ती
अल्मोड़ा। जागेश्वर के स्थानीय लोगों के प्रस्ताव के आधार पर उद्योग निदेशालय उत्तराखंड सरकार व जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा द्वारा प्रायोजित एवं निधि संस्था पिथौरागढ़ के तत्वाधान में जागेश्वर मंदिर में चढ़ावे से निकले फूलों से धूप अगरबत्ती एवं वेस्ट फूलों से बर्मी खाद तैयार करने हेतू 21 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रेमा देवी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जेष्ठ प्रमुख धौलादेवी योगेश भट्ट, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक जागेश्वर मंदिर कमेटी ज्योत्षना पंत , जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा के सहायक महा प्रबंधक डी0 एस0 पंचपाल, तथा सहयोगी संस्था निधि के निर्देशक डा0 सुनील पांडे ,संरक्षक नागेश पंत, संयोजक व जिला समन्वयक विनोद पांडे, कार्यक्रम संयोजक पंकज पाण्डेय, मुख्य प्रशिक्षक राम चंद्र जोशी तथा सहयोगी संस्था (सेवा उत्तराखंड) के प्रतिनिधि श्रेया परिहार, बीना महाजन, दया, अनिता जागेश्वर मंदिर कमेटी की अध्यक्षा द्वारा पूर्ण आवश्यक सहयोग करने तथा यह कार्यक्रम को मंदिर मंडली के हित में बताया गया एवं निधि संस्था के निर्देशक डा0 पांडे द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही , साथ ही सहयोगी संस्था सेवा उत्तराखंड के प्रतिनिधियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही है साथ की निधि के जिला समन्वयक विनोद पांडे व कार्यक्रम संयोजक पंकज पांडे द्वारा उत्पादों के विपर्णन व मार्केटिंग में सहयोग के लिए उत्पादकों को पनुवानौला में नाबार्ड द्वारा गठित महामृत्युंजय किसान उत्पादक संगठन से जोड़ने व शेयर भी देने की बात कही । तथा उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 23 नवंबर तक चलेगा जिसमें निर्माण के साथ ही मार्केटिंग और व्यवसाय योजना बनवाने का भी प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया जाएगा जिसमें लगभग 30 लोगों का पंजीकरण किया गया।
साथ ही जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा प्रायोजित व निधि संस्था के सहयोग से स्याइदेवी हवालबाग (विधान सभा क्षेत्र अल्मोड़ा) में भी टी0 एस0 पी0 योजना के तहत 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्या (बड़गल भट्ट ) कमला देवी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के डी0 एस0 पंचपाल द्वारा विभाग से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई तथा निधि संस्था के निर्देशक डाo सुनील पांडे द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया,
कार्यक्रम का संचालन निधि के जिला सवन्व्यक विनोद पांडे द्वारा किया गया। जिसमें में स्थानीय लोगों द्वारा बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com