बड़ी खबर…तहसील का नाजिर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा


विजिलेंस की टीम ने तहसील धनौल्टी जौनपुर में तैनात एक नाजिर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई। जिसमें दाखिल खारिज के नाम पर आरोपी ने 15 हजार रुपये रिश्वत ली। आरोपी के आवास पर विजिलेंस ने छापेमारी की।
विजिलेंस के निदेशक वी मुरूगेशन ने बताया कि बीते 31 जनवरी को ग्राम धनौल्टी तहसील जौनपुर, टिहरी में एक व्यक्ति ने पत्नी के नाम पर लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। इस खरीद के बाद मालिकाना हक के लिए खतौनी में नाम चढ़ाने को तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया। धनौल्टी, जौनपुर तहसील का नाजिर वीरेंद्र सिंह कंडारी लंबे समय तक इसके लिए चक्कर कटाता रहा। पीड़ित ने बात की तो आरोपी ने इस काम के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। तब उन्होंने विजिलेंस को शिकायत की। विजिलेंस से ट्रैप टीम बनाई गई।
ट्रैप टीम ने मंगलवार को आरोपी वीरेंद्र सिंह कंडारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशक ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com