कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक बदलाव — उत्तराखंड में 27 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में लंबे इंतजार के बाद बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मंगलवार को राज्य के 27 संगठनात्मक जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है।
पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के अनुसार, यह बदलाव संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और नई ऊर्जा के साथ आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार होने के उद्देश्य से किया गया है।
सूची के मुताबिक —
अल्मोड़ा का जिम्मा भूपेंद्र सिंह भोज को सौंपा गया है,
बागेश्वर में अर्जुन चंद्र भट्ट,
चमोली में सुरेश डिमरी,
चंपावत में चिराग सिंह फर्त्याल,
देहरादून शहर में डॉ. जसविंदर सिंह गोगी,
और हल्द्वानी शहर में गोविंद सिंह बिष्ट को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा —
काशीपुर शहर से अल्का पाल,
रुद्रपुर शहर से ममता रानी,
देवप्रयाग से उत्तम असवाल,
डीडीहाट से मनोहर सिंह टोलिया,
हरिद्वार से बलेश्वर सिंह,
और हरिद्वार शहर से अमन गर्ग को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
अन्य जिलों में —
कोटद्वार से विकास नेगी, कोटद्वार शहर से मीना देवी, नैनीताल से राहुल छिमवाल, पच्छवादून से संजय किशोर, परवदून से मोहित उनियाल, पौड़ी गढ़वाल से विनोद सिंह नेगी, पिथौरागढ़ से मुकेश पंत, पुरोला से दिनेश चौहान, रानीखेत से दीपक किरोला, और रुद्रप्रयाग से कुलदीप कंदारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त —
टिहरी गढ़वाल से मुरारी लाल खंडवाल, ऊधमसिंह नगर से हिमांशु गाबा, उत्तरकाशी से प्रदीप सिंह रावत, रुड़की से फुरकान अहमद, और रुड़की शहर से राजेंद्र कुमार चौधरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्टी ने इन नियुक्तियों को “संगठन में नई ऊर्जा का संचार करने वाला कदम” बताया है। कांग्रेस का कहना है कि नए जिलाध्यक्षों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क को सशक्त किया जाएगा और राज्य में पार्टी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले चिंता का विषय, पत्रकार सुरक्षा कानून अब भी अधर में
लाल किला कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा -कई हाथों में बदली थी संदिग्ध आई-20 कार