अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात लोअर माल रोड सिमकनी ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान 8.45 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है।
टीम ने संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक सोहिल सैफी (21 वर्ष), पुत्र मुस्ताक अहमद, निवासी बरेली रोड, जोशी विहार वार्ड नंबर 59, हल्द्वानी, जिला नैनीताल को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी हल्द्वानी से स्मैक लाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह स्वयं भी नशे का आदी है।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी, उप निरीक्षक धरम सिंह, हेड कांस्टेबल मुज्जमिल हुसैन, कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, हरीश प्रसाद और चन्दन सिंह नेगी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग