अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन पर करोड़ों का जुर्माना -औचक निरीक्षण में कई स्टोन क्रशर व भंडारण सीज

खबर शेयर करें

तहसील अंतर्गत अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की टीम ने क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में रामनगर सक्कनपुर में स्थित मनसा स्टोन क्रशर बिना वैध अनुमति के संचालित होना पाया गया। निरीक्षण में उपखनिज भी अवैध रूप से अधिक भंडारित होना पाया गया। संयुक्त टीम ने स्टोन क्रशर को मौके पर सीज करते हुए उसके विरुद्ध 49 लाख के अर्थदंड की संस्तुति की। वहीं उदयपुरी चोपड़ा में दो अवैध स्टॉक पाए गए, उनके विरूद्ध भी 20 लाख के अर्थदंड की संस्तुति करते हुए उन्हें सीज किया गया।

ग्राम चिल्किया के बगीचे में अवैध रूप से भंडारण पाए जाने पर मो. यामीन के विरुद्ध 52 हजार, ग्राम जस्सागांजा में भारती सैनी की प्लॉट में अवैध रुप से आरबीएम भंडारण होने पर तीन लाख 40 हजार के अर्थदंड की संस्तुति उत्तराखंड खनिज नियमावली के अंतर्गत की गई और मौके पर भण्डारण सीज किया गया। पीरुमदारा स्टोन क्रशर पापड़ी में भी अवैध भण्डारण होना पाया गया। जिसके विरुद्ध एक करोड़ 15 लाख के अर्थदंड की संस्तुति की गई। टीम ने स्टोन क्रशरों पर लगे सीसीटीवी पर निकासी गेटों को जांच की। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने प्रवेश एवं निकासी द्वारों की जांच हेतु पृथक से टीम भी गठित की है।  खनन कार्यवाही की टीम में तहसीलदार कुलदीप पांडे, खान निरीक्षक अनिल मुयाल, नायब तहसीलदार रामनगर, राजस्व विभाग के लेखपाल एवं खान विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119