भाजपा ने मनाया महात्मा ज्योतिबाफूले का जन्मदिन-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर

भिकियासैंण। भाजपा मण्डल स्याल्दे के कार्यकर्ताओं ने आज स्याल्दे के अनेक स्कूलों में जाकर 19 शताब्दी के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबाफूले व उनकी पत्नी साबित्री बाई फूले को याद किया।
स्कूली बच्चों को इन दोनो महान समाज सुधारकों के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी।
महात्मा ज्योतिबाफूले व उनकी पत्नी साबित्री बाई फूले दोनों का तत्तकालीन समाज सुधार में अबिस्मरणीय योगदान को इस बात से समझा जा सकता है कि संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ज्योतिबाफूले को अपना प्रेरणा स्रोत मानते थे।
ज्योतिबाफूले व साबित्री बाई फूले द्वारा ही सर्व प्रथम महिला शिक्षा की शुरुआत कर देश के पहले महिला बिध्यालय की शुरुआत की, तथा साबित्री बाईं फूले देश की पहली महिला शिक्षिका कहीं जाती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा

उस समय समाज में ब्याप्त बाल विवाह,सती प्रथा जातिगत छुआ- छूत को समाप्त करने का सर्व प्रथम प्रयास शुरू कर अपना समूचा जीवन सामाजिक बुराईयो को मिटाने व महिला शिक्षा को बढ़ाने, अनाथों व बृद्वो की सेवा,बिधवा पुन्र बिवाह,सती प्रथा का बिरोध जैसे समाज सुधारो के लिए समर्पित कर दिया। ज्योतिबा फुले महान शिक्षक, समाज सुधारक,दार्शनिक,लेखक व सम्पादक के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा अनेक पुस्तकें भी लिखी गई जिसमें दास गिरी एक प्रमुख पुस्तक है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं


भारतीय जनता पार्टी मण्डल स्याल्दे द्वारा देश के ऐसे महान आदर्श महापुरुषों का परिचय नयी पीढ़ी को कराने के लिए स्याल्दे विकास खण्ड के अनेक स्कूलों में जाकर उनके जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें महर्षि दयानन्द बिद्या मंन्दिर खल्डुवा,सरस्वती शिशु विद्या मंन्दिर हाईस्कूल देघाट,बिबेकानन्द माडर्न स्कूल फतेहपुर, राजकीय पूर्व मांध्यमिक बिद्यालय कैहडगांव, जूनियर हाईस्कूल तलाई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाकुडा, कैहडगांव व स्याल्दे में कार्यक्रम आयोजित कर ज्योतिबा फुले के जन्म दिन को मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार, महामंत्री कुंन्दनलाल,अशोक तिवारी,जगदीश उप्रैती, दीपा रजवार ,जसवंन्त रावत,दीपजोशी,इंन्दू देबी,करन सिंह,कृपाल दत्त ढौंढियाल, रमेश चंद दानी,बाला दत्त शर्मा,दिनेश लोहनी,लक्ष्मण बंगारी,आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119