उचित बीमा क्लेम नहीं देने पर कंपनी को करेंगे ब्लैक लिस्ट : डॉ. तिवारी

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। विकास भवन भीमताल के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किसानों को उचित बीमा राशि नहीं मिलने पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। नौकुचियाताल के किसान समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट और अनिल चनौतिया ने कहा कंपनी किसानों से 5 प्रतिशत बीमा राशि लेती है। कंपनी को 11 प्रतिशत राज्य सरकार और इतनी ही राशि केंद्र सरकार देती है। 27 प्रतिशत प्रीमियम लेने के बाद भी किसानों को कंपनी सिर्फ 6 प्रतिशत रिटर्न दे रही है। बैठक में रबी की फसलों का कंपनी अधिकारियों के पास डाटा नहीं होने पर किसान प्रतिनिधि और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कर्मियों की काफी बहस हुई। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रिलेशनशिप मैनेजर सुरेश लाल की ओर से ओखलकांडा, रामगढ़, धारी और भीमताल ब्लॉक में लगे स्वचालित मौसम स्टेशन के रेंज की गलत सूचना देने पर सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने उन्हें फटकार लगाई। सीडीओ ने कहा कि कई बार पत्र भेजने के बाद भी कंपनी ने जवाब नहीं दिया।

उन्होंने किसानों को फसलों का जल्द से जल्द उचित क्लेम देने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि 11 हजार किसानों ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से फसलों का बीमा कराया लेकिन किसानों को क्लेम सिर्फ 6फीसदी दिया जा रहा है। अगर जल्द उचित क्लेम नहीं दिया गया तो कंपनी को भीमताल ब्लॉक से ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। बैठक में उद्यान अधिकारी ने कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की स्वचालित मौसम स्टेशन के कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं है। इंश्योरेंस कंपनी कर्मी ने कहा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के आंकड़ों के हिसाब से ही रिपोर्ट बनाई जाती है। बैठक में प्रेम सिंह कुल्याल, राधा कुल्याल, आनंद मणि भट्ट, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, कृषि अधिकारी विकेश यादव आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119