ब्रेकिंग…दस वर्षो से फरार धोखाधड़ी का इनामी बदमाश गिरफ्तार, यूपी में ठिकाने बदल कर रह रहा था आरोपी

खबर शेयर करें

काशीपुर। धोखाधड़ी के आरोपी इनामी अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। वह करीब दो वर्षों से फरार था और उत्तर प्रदेश में ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था।
पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था। पूर्व में धोखाधड़ी के नामजद व वांछित अभियुक्त जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल निवासी शारदा कालौनी, थाना बिलासपुर जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु नकद दस हजार रुपये पुरस्कार राशि घोषित की गई थी। अभियुक्त जगदीश कुमार गुप्ता जोकि व्यापारियों से लाखों रुपयों का सामान लेकर धोखाधड़ी किया करता था तथा पिछले लगभग दो वर्षों से उत्तर प्रदेश में ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था और लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध थाना बिलासपुर रामपुर में भी धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत हैं। जगदीश गुप्ता की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा आदेशित किया गया था।

उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी बाजपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के कुशल निर्देशन एवं निरीक्षक विजेन्द्र शाह प्रभारी एसओजी रुदपुर तथा ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के नेतृत्व में थाना केलाखेड़ा पुलिस और एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ईनामी अभियुक्त जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल निवासी शारदा कालौनी, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में  पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन जनपद ऊधमसिंह नगर, प्रभारी निरीक्षक एसओजी रुद्रपुर विजेन्द्र शाह, उपनिरीक्षक एसओजी रूद्रपुर भुवन चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119