शादी समारोह में जा रहे बग्गी चालक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत


हल्द्वानी। तीनपानी क्षेत्र में विगत दिवस एक दर्दनाक हादसे में बग्गी चालक की जान चली गई। एक शादी समारोह के लिए दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी चालक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक शाहिद के परिजन शव लेकर रामपुर चले गए। वहीं देर शाम तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार शाहिद (55) पुत्र अब्दुल नवी निवासी मूलरूप से जटपुरा, अजीबनगर, रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा कि वह यहां पर घोड़ा-बग्गी चलाकर शादी और धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं देता था। करीब एक माह पहले ही वह रोजगार की तलाश में हल्द्वानी आया था और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक बगीचे में अस्थायी रूप से रह रहा था।
बीते रात शाहिद को मिलन बैंक्वेट हॉल में एक शादी के लिए बग्गी लेकर पहुंचना था। जैसे ही वह तीनपानी क्षेत्र में बग्गी मोड़ रहा था, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद राहगीरों ने खून से लथपथ शाहिद को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com