बस को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक को पकड़ने के प्रयास में बस चालक की मौत


काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी में बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से उत्तराखंड रोडवेज बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बस चालक सुरजीत सिंह ने सुल्तानपुर पट्टी स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने बस को पीछे से टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, जिस पर बस चालक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वाहन की चपेट में आ गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बस चालक को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बस चालक सुरजीत सिंह उत्तर प्रदेश के अफजलगढ़ का रहने वाला था और हल्द्वानी डिपो की बस को चंडीगढ़ से हल्द्वानी लेकर लौट रहा था। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com