अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया -नौ दुकानदारों पर केस दर्ज

खबर शेयर करें

दुकान का सामान सड़क तक फैलाकर रखने वाले दुकानदारों और रेहड़ी, पटरी से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया। अभियान के तहत सहसपुर में चार, सेलाकुई में तीन और विकासनगर में दो दुकानदारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि देहरादून के विकासनगर में अभियान के दौरान ग्रामीण बैंक के पास मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्ष्मीकांत निवासी लक्ष्मणपुर और रामवीर सिंह निवासी लक्ष्मणपुर की ओर से प्रेम गंगा स्वीट एवं फास्ट फूड की बड़ी ठेली लगाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया था। इससे यातायात बाधित हो रहा था। साथ ही आम जनता को अपने वाहन खड़ा करने तथा पैदल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल 5629 वोटो से जीती

वहीं सहसपुर में सभावाला तिराहा पर साहिल निवासी लक्ष्मीपुर, मनीष निवासी लक्ष्मीपुर की ओर से फलों की फड़ लगाने, धर्मावाला चौक पर फरियाद और जमील निवासी धर्मावाला की ओर से स्थायी टीन शेड लगाकर अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सेलाकुई में शिवमंदिर के पास संजय निवासी बहादुर जगत सिंह राठौर और भगत सिंह राठौर निवासी प्रगति विहार ठेली लगाकर यातायात को बाधित कर रहे थे। इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119