कनाडा भेजने का झांसा देकर 21 लाख ठगे, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
काशीपुर। एक युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर आईलेट्स कंपनी के संचालक ने 21 लाख रुपये ऐंठ लिए। तकादा करने पर संचालक ने उसे कुछ दस्तावेज दिए। जो जांच कराने पर फर्जी पाए गए। तहरीर पर पुलिस ने आईलेट्स संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव हरिपुरा सोन, पीरूमदारा (नैनीताल) निवासी चमनलाल चौधरी पुत्र ओम प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में उसने अपने पुत्र उत्कर्ष चौधरी को कनाडा भेजने के लिए फिलाय ओवर सीज से आईलेटस का कोर्स कराया था। संस्थान के संचालक गांव नूरपुर, स्वार रामपुर निवासी बलवंत सिंह गिल पुत्र कुलवंत सिंह गिल ने पढ़ाई के लिए कनाडा भेजने को ऑनलाइन और नकदी के रूप में 21 लाख रुपये लिए थे।
इसके बाद उसके पुत्र को कनाडा भेजने के लिए बलवंत सिंह गिल लगातार टालमटोल करता रहा। बार-बार कहने पर बलवंत ने उसे कनाडा भेजने से संबंधित तीन पेपर दिए, लेकिन जानकारी करने पर पेपर फर्जी पाए गए। 20 मार्च 2023 को उसने 15 लाख रुपये की राशि का एक चेक दिया, जो कि खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। उसने सिर्फ पौने दो लाख रुपये वापस लौटाए हैं। बाकी की रकम उसने हड़प ली। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बलवंत सिंह गिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

डीएम के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, धन उगाही का प्रयास
पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद