हल्द्वानी-रामपुर हाईवे पर कार-बाइक की टक्कर, पांच घायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी से रामपुर की ओर जा रही कार ने बेलबाबा के पास आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दंपति समेत कार सवार कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है। टीपीनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह बाइक से दंपति यूसूफ हुसैन व काशिफा निवासी लाइन नंबर-17 वनभूलपुरा से रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान बेलबाबा से आगे जंगल में तेज रफ्तार कार ने दंपति की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक विशालकाय पेड़ से जा टकराई।

हादसे में बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक ब्रह्मदेव शर्मा निवासी हाथरस, यूपी समेत यात्री संजय बोरा पुत्र आनंद सिंह बोरा निवासी पंतोड़ी, पिथौरागढ़ और उनकी पत्नी ज्योति बोरा घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पांचों घायलों को एसटीएच पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बाइक सवार दंपति की हालत गंभीर है। टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119