खाई में गिरी कार, युवती की मौत, चार गंभीर घायल -शुक्रवार रात रानीखेत-कौसानी मोटर मार्ग में हुआ हादसा  

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। दीपावली पर्व के बीच गत शुक्रवार रात एक दु:खद घटना घटित हो गई। रानीखेत-कौसानी मोटर मार्ग में एक कार सौ मीटर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुण्डई आई-20 कार संख्या यूके07डीएन-8781 रानीखेत से कौसानी जा रही थी, जिसे नीलम सिंह रावत चला रहे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे राजस्व क्षेत्र तहसील सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत सिलारी क्षेत्र में असंतुलित होकर कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए।

घायलों में नील निपुण रावत पुत्र नीलम सिंह रावत (14), नीलम सिंह रावत पुत्र फतेह सिंह रावत (47), नीतू रावत पत्नी नीलम सिंह रावत (43) निवासीगण एम. ब्लॉक दिव्य विहार, डांडा धरमपुर, देहरादून तथा अनिल सिंह नेगी पुत्र किशन सिंह नेगी (47) व क्रान्ति नेगी पुत्री किशन सिंह नेगी (36) निवासी बालासाट रतनपुर कोटद्वार, जिला पौड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर कोतवाली रानीखेत व थाना सोमेश्वर की पुलिस टीमें तथा फायर यूनिट रानीखेत के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से घायलों को निकाला और खाई से रेस्क्यू किया। घायलों को तत्काल गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने क्रान्ति नेगी को मृत घोषित कर दिया। उपचाराधीन घायलों को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119