कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री: बरेली में दवा कंपनी पर मामला दर्ज

खबर शेयर करें

बरेली। उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कोडीन युक्त कफ सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के आरोप में बरेली की एक दवा कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन कंपनी पर की गई जांच के दौरान बीते दो वर्षों में कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं पाए गए, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामनगर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कंपनी के मालिक की पहचान राहुल सभरवाल, निवासी राजेंद्र नगर, बरेली, के रूप में हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुर्का पहनाकर नानकमत्ता ले जाई गईं दो किशोरियां बरामद, दो युवक चिन्हित

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने चलाए गए विशेष अभियान के तहत कंपनी पर छापेमारी की गई थी, जिसमें 96.67 लाख रुपये कीमत की 62,687 बोतलें कोडीन युक्त कफ सिरप की बरामद हुईं, लेकिन बिक्री से जुड़े कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी का माहौल

राजेश कुमार ने कहा,
“इससे स्पष्ट है कि ज्यादा मुनाफे के लिए कफ सिरप को गैर-कानूनी तरीके से बाजार में बेचा जा रहा था।”

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119