बाल श्रम कराने पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जिला टॉस्क फोर्स की टीम ने बाल श्रम रोकने के लिए मेहूंवाला देहरादून क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से चार बाल श्रमिक रेस्क्यू किए हैं। बाल श्रम कराने वाले तीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। इसके साथ ही तीन प्रतिष्ठानों के मालिकों पर बीस-बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 11 से 13 साल के बीच हैं। जो पुस्तक भंडार और ऑटो मोबाइल सर्विस का काम कर रहे थे। बताया कि बच्चों को पटेलनगर थाना में पेश किया गया, जिसके बाद सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के सुर्पुर्द किया गया है। टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से धर्मेंद्र कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, मैक संस्था से जहांगीर आलम, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना,आसरा ट्रस्ट से सुरेश सिंह,चाइल्ड लाइन से संगीता आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com