जमीनी धोखाधड़ी और पुराने घटनाओं में लिप्त दो पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थाना में पुलिस ने जमीनी धोखाधड़ी करने वाले और पुराने अधिक घटनाओं में लिप्त दो व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हैं।

दोनों पर विभिन्न धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं मुकदमे के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है , मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज और तरुण लंबे समय से जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे ।लोगों से रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करते थे, यहां तक कि लोगों को पैसा वापस करने के नाम पर डराने और धमकाने का काम करते हैं.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक किलो बीस ग्राम चरस के साथ खडकपुर बेरीपड़ाव का युवक रुद्रपुर में पकड़ा

दोनों में पंकज गैंग का लीडर है धोखाधड़ी, और धमकाने में पहले से ही पंकज पर सात और तरुण पर तीन मुकदमे दर्ज हैं , हाल में दोनों आरोपी जमानत और नोटिस पर चल रहे थे,  दोनों आरोपियों द्वारा कई लोगों के साथ लाखों रुपए की जमीनी धोखाधड़ी की गई है। अब उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है । साथी दोनों आरोपियों के संपत्ति की जांच की जा रही है जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच हजार किमी पीछा कर पुलिस ने किशोरी को छुड़ाया

वही एसएसपी  प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है जमीनी धोखाधड़ी के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,  पूर्व में जमीनी धोखाधड़ी के मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है,  जो लोग भी गैंग बनाकर जमीनी धोखाधड़ी करेंगे उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर न्यायालय के आदेश पर उनकी प्रॉपर्टी और संपत्ति को जप्त की जाएगी ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119