ट्रेन में यात्री के बैग से नगदी और कागजात चोरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के बैग से नगदी और जरूरी दस्तावेज अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिए। यात्री ने मामले की शिकायत जीआरपी चौकी काशीपुर में दर्ज कराई है। अब काठगोदाम जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम रामुवाला गनेश, थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी नावेद आलम ने तहरीर में कहा कि वह 19 दिसंबर को सुबह 5 बजे बांद्रा मुम्बई रेलवे स्टेशन से ट्रेन में यात्रा कर काशीपुर आ रहा था। कहा कि ट्रेन किच्छा रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो वह पानी की बोतल खरीदने के लिए ट्रेन से उतरे। वापस अपनी सीट पर लौटने पर उसने देखा कि उसके दोनों बैग गायब हैं। इन बैगों में पांच हजार रुपये नगद, पासपोर्ट, इंडियन सीडीसी पासपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट, कोविड प्रमाण पत्र, चेकबुक और पासबुक आदि थे। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119