स्वास्थ्यकर्मी के घर का ताला तोड़कर नकदी-जेवरात और सामान चोरी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। वार्ड छह सिंह कॉलोनी में स्वास्थ्य कर्मी के बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने जेवरात, नकदी और सामान चोरी कर लिया। रविवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देख मकान स्वामी को फोन पर सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सिंह कॉलानी निवासी वीरेंद्र सिंह पत्नी आशा रानी और परिवार के साथ शनिवार को बरेली जिले में रिश्तेदार की शादी समारोह में गए थे। घर में ताला लगा गए थे।

रात में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर दो तोला सोने की चेन, एक तोले की अंगूठी, एक तोले का मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पायल, 15 चांदी के सिक्के, नथनी, टीवी, बर्तन, साड़ियां, 20 हजार की नकदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। परिवार के लोग आवासीय परिसर में लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खरीदकर लाए थे। चोर सीसीटीवी कैमरे और सामान भी चोरी कर ले गए। चोरों ने पूरा घर खंगाला। अलमारियों के लॉक भी तोड़े। आशा रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम हैं। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने मौके पर पहुचकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर चोरी के जल्द खुलासे के लिए कहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119