प्रसिद्ध धाम जागेश्वर में 16 जुलाई से लगने वाले श्रावणी मेले में कोविड-19 तहत होंगे भगवान के दर्शन:- पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें


जागेश्वर। कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए दिनांक 16/07/21 से शुरू होने वाला श्रावण मास में श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम के सभी भक्तों / स्थानीय जनता हेतु निम्न शर्तों के आधार पर दर्शन एवं पूजा की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भेजा गया है |

  1. दैनिक आधार पर अधिकतम 1000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमती होगी जिसके लिए आवश्यक पास आरतोला और साँस्कृतिक मंच जागेश्वर पर तैयार बेरियरो से जारी होगा बिना दर्शन पास के मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा |
  2. मंदिर दर्शन की व्यवस्था सुबह 6:30 बजे से साम 6 बजे तक रहेगी |
  3. मंदिर परिसर में अग्रिम बुकिंग के आधार पर दैनिक आधार पर अधिकतम 100 पूजाए संपन्न होंगी | बुकिंग मंदिर समिति और अपने परिचित के सम्मानित पुजारियों के माध्यम से न्यूनतम 1 दिन पूर्व तक करायी जा सकती है बिना अग्रिम बुकिंग पूजा की अनुमती नहीं होगी |
  4. मंदिर परिसर में पूजाए सुबह 7 बजे से साम 4:30 बजे तक ही होंगी | प्रत्येक पूजा हेतु निश्चित समय रहेगा |
  5. एक पूजा में एक परिवार के अधिकतम 6 सदस्य ही प्रतिभाग कर सकते हैं 6 से ज्यादा सदस्य होने पर अतिरिक्त रसीद कटेगी |
  6. धाम में समस्त पूजाए स्थानीय सूचीबद्ध पुजारियों द्वारा ही कि जाएंगे, कोई भी बाह्य पुजारी को धाम में पूजा की अनुमती नहीं होगी |
  7. उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक रूप से RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी में पंजीकरण पास और संबंधित पूजा बुकिंग रसीद के साथ ही प्रवेश की अनुमती होगी, बिना उपरोक्त दस्तावेजों के किसी को भी जागेश्वर मे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी | राज्य सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पूर्ण पालन करने पर ही अनुमती रहेगी|
  8. पूजा पंजीकरण मोबाइल नो – 9760677235, 09997259013, 8126462553 पर कॉल या whatsapp के माध्यम से या अपने परिचित के सम्मानित पुजारियों के माध्यम से किया जा सकता है |
  9. दर्शन या फिर पूजाओ हेतु आवश्यक रूप से सभी को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशो विशेषकर मास्क, सामाजिक दूरी तथा senitizer का उपयोग किया जाना आवश्यक होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर सक्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी |
  10. धाम में किसी भी बाहरी दुकानदार को व्यापार की अनुमती नहीं होगी |
  11. भंडारे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे |
  12. मंदिरों के गर्भ गृह मे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा |
  13. मंदिर दर्शन का अधिकतम समय
    10 मिनट रहेगा |
  14. श्रद्धालु इस वर्ष से जागेश्वर मंदिर समूह परिसर के साथ साथ Dandeshwar मंदिर परिसर में भी पार्थिव / रुद्राभिषेक / अन्य पूजा करा सकते हैं, जिसके लिए भी उपरोक्त मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर अग्रिम बुकिंग की जा सकती है, अग्रिम बुकिंग आवश्यक है |
  15. अन्य शर्तों हेतु नियमावली संस्तुति उपरांत कार्यालय प्रबंधक, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति से प्राप्त की जा सकती है |
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119