राइंका नैनी में धूमधाम के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों की प्रस्तुति के मुरीद हुए दर्शक
संवाददाता जगदीश चंद्र भट्ट
नैनी/जागेश्वर। आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर राजकीय इंटर कालेज नैनी चौगर्खा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रातः छात्र-छात्राओं ने आजादी के नारों एवं देश भक्ति गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द बल्लभ ने ध्वजारोहण किया। साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता निर्णय हेतु पूर्व SMC अध्यक्ष सुरेश भट्ट व अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा नैनी के शाखा प्रमुख अमित पवार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक खुशाल खनी शामिल रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सावित्री बाई फुले सदन व द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी सदन व तृतीय स्थान पर भीमराव अंबेडकर सदन रहा। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष लखन लाल वर्मा व पीटीए अध्यक्ष किशन सिंह खनी, ग्राम प्रधान नैनीगूंठ सतीश पांडे, मोहन सिंह व राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी व सीएचओ संध्या, गंगा दत्त जोशी, शिक्षक गंगा टम्टा, कंचन बिष्ट, चंद्र शेखर पांडे, दीपक सिह,कमल धोनी,भुवनेश्वरी नेगी, पारुल, दिव्या, मुकेश, राकेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com