स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भव्य परेड का आयोजन
अल्मोड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भव्य परेड का आयोजन किया गया । जहां 24 यू . के . बालिका वाहिनी एन .सी.सी. अल्मोड़ा के कैडेट्स, 77 यू . के . बटालियन एन .सी.सी. अल्मोड़ा के कैडेट्स ने मिलकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दोनों बटालियन की परेड का आयोजन संयुक्त रूप से 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले . (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में किया गया । एन.सी.सी. के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” को सार्थक करते हुए कैडेट ने परस्पर मिलकर परेड का संयुक्त आयोजन किया ।
सर्वप्रथम सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट द्वारा परिसर में उपास्थित माँ शारदा, स्वामी विवेकानंद एवं सोबन सिंह जीना जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात् पायलट कैडेट करिश्मा काणपाल तथा कैडेट दीपिका पिलखवाल द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना कैम्पस के डायरेक्टर प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट जी को मंच पर लाया गया जहाँ उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
परेड का नेतृत्व फर्स्ट कमांडर अंडर ऑफीसर संगीता तिवारी 24 यू.के. बालिका वाहिनी एन .सी .सी . तथा अंडर ऑफीसर मयंक लोहनी 77 यू . के . बटालियन एन.सी.सी. द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । वही सेकंड कमांडर का कार्यभार सार्जेण्ट गौरव पुरी 77 यू.के. बटालियन एन.सी.सी.तथा शिवाजी गॉर्ड की गॉर्ड कमांडर का कार्यभार अंडर ऑफीसर डिम्पल 24 यू के. बालिका वाहिनी अल्मोड़ा द्वारा किया गया। परेड को पाँच कंटीजेंट में बाँटा गया था। प्रथम कंटीजेंट रानी लक्ष्मबाई का नेतृत्व अंडर ऑफीसर प्रीति पाण्डे, द्वितीय कंटीजेंट तीलू रौतेली का नेतृत्व सार्जेण्ट निधि कार्की , तृतीय कंटीजेंट गौरा देवी का नेतृत्व कैडेट अंजली कनवाल, चतुर्थ कंटीजेंट महाराणा प्रताप का नेतृत्व कैडेट कविता दोसाद तथा पंचम कंटीजेंट सरदार भगत सिंह का नेतृत्व कैडेट सागर सिंह डसीला द्वारा किया गया। कैडेट्स द्वारा तिरंगे को सलामी शस्त्र दिया गया व आजादी के पर्व का सही मायनों में मतलब समझाया । संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा । अधिष्ठाता प्रशासन द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को भेंट देकर सम्मानित किया गया । पूरा परिसर प्रांगण भारत माता की जय एवं देशभक्ति नारों से गुंजयमान रहा । प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया कि स्वतंत्रता किसी भी राष्ट्र के लिए आवश्यक मार्ग है अतः अगर हम अपने देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें अपने विचारों से भी स्वतंत्र होना पड़ेगा । धर्म, जाति, मजहब, लिंग आदि के भेदभाव को जड़ से मिटना होगा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी और मेरा देश की रुपरेखा प्रस्तुत की । इसके साथ ही उन्होने कहा कि ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में 24 यू.के. बालिका वाहिनी एस.एस.जे. कैंपस की सीनियर अंडर ऑफीसर प्रियांशी भाकुनी द्वारा एन.सी.सी. के सबसे बड़े कैंप YEP कैंप में पूरे भारत, उत्तराखण्ड एवं इस कैंपस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं । इस हेतु मैं उन्हें शुनकामनाएँ देता हूँ । प्रो. बिष्ट द्वारा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य परेड का आयोजन करने के लिए एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत एवं कैडेट्स को शुभकामनाएं दी गईं । इस अवसर पर डी.एस. डब्लू प्रो. शेखर जोशी, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत, एवं अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएँ, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहें ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com