चंपावत पुलिस ने छह तस्करों को 22 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के सख्त निर्देश पर जिले में “कोई भी नशा तस्कर प्रवेश न कर पाए” थीम के तहत चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 ग्राम स्मैक के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवीपुरा के जंगली क्षेत्र में दबिश दी, जहां से छह तस्कर पकड़े गए। छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, पांच मोबाइल फोन और ₹18,980 नकद बरामद किए गए। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ज्ञान से सशक्तिकरण एवं संपर्क संस्थान ने मनाई उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से शशांक भंडारी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। शेष अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे बनबसा के एक स्थानीय व्यापारी से स्मैक खरीदकर लाते थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया उत्तराखंड स्थापना दिवस

गिरफ्तार अभियुक्तों में दो भारतीय और चार नेपाली नागरिक शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, भीमताल में स्पेनिश उद्यमी जेवियर होलगाडो का प्रेरणादायक सत्र

एसपी अजय गणपति ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119