विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा देकर तीन लाख की ठगी
रुद्रपुर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा और नकली हवाई टिकट देकर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पंडरी निवासी सुरेंद्र गुप्ता पुत्र रोशन लाल गुप्ता इस मामले में अब मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहा है।
सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 22 जुलाई को मोहाली, पंजाब स्थित एक इमीग्रेशन कार्यालय से फोन पर उसे विदेश में नौकरी का झांसा दिया गया। 6 अगस्त को जब वह कार्यालय पहुंचा तो कर्मचारियों ने उसे 35 दिन में वीजा लगवाने का भरोसा दिलाया और कुल खर्च 5.7 लाख रुपये बताया। यह भी कहा गया कि वीजा अप्रूवल होने के बाद ही भुगतान लिया जाएगा।
8 सितंबर को कार्यालय के एक कर्मचारी ने उसे वीजा अप्रूवल की सूचना दी। इस पर सुरेंद्र ने अगले दिन बैंक खाते से तीन लाख रुपये इमीग्रेशन कार्यालय को भेज दिए। इसके बाद कार्यालय की ओर से कोई संपर्क नहीं हुआ तो सुरेंद्र को संदेह हुआ। उसने न्यूजीलैंड दूतावास में संपर्क किया, जहां से पता चला कि उसके नाम पर कोई वीजा स्वीकृत ही नहीं हुआ है।
धोखाधड़ी का एहसास होने पर सुरेंद्र ने पहले मोहाली की कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहां कार्रवाई नहीं होने पर उसने अब सितारगंज में भी तहरीर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

वनाग्नि रोकथाम को लेकर तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश