मुख्यमंत्री धामी ने IAS अधिकारियों से कहा—“यह समय तेज गति और जनसेवा का है”
-राज्य प्रशासन को पारदर्शी, जवाबदेह और लक्ष्य आधारित कार्यशैली अपनाने के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों की एक अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित राज्य के वरिष्ठ व युवा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यह बैठक वर्तमान में चल रहे प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन (AOS) के संदर्भ में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अवसर औपचारिक संबोधन का नहीं, बल्कि राज्य प्रशासन के प्रति आत्मीयता और भावनाओं को साझा करने का है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की मेहनत, निष्ठा और दूरदर्शिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड विकास के निर्णायक मोड़ पर है और यह समय रुकने का नहीं, बल्कि और अधिक गति, दृढ़ता और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन— “ये दशक उत्तराखंड का दशक है” —का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे साकार करना प्रशासन और शासन तंत्र की सामूहिक जिम्मेदारी है।
धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशासन तेज, प्रभावी और जन-केंद्रित हो। फाइलों में देरी से बचा जाए, निर्णय लक्ष्य-आधारित हों और योजनाओं का प्रभाव जमीन पर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सेवा की भावना की याद दिलाते हुए कहा—
“पद की प्रतिष्ठा कार्यकाल तक है, लेकिन कार्यों का सम्मान आजीवन रहता है।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उदासीन कार्यशैली अब स्वीकार्य नहीं होगी। हर योजना की मासिक समीक्षा, समयबद्ध मॉनिटरिंग और साइट निरीक्षण अनिवार्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने सूर्यप्रताप सिंह, टी. एन. शेषन और नृपेंद्र मिश्र जैसे प्रशासकों का उदाहरण देते हुए कहा कि IAS अधिकारी “विकल्प रहित संकल्प” के साथ राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करें।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन के अनुभव साझा किए और उत्तराखंड की विकास यात्रा में प्रशासनिक सेवा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले ही दिन दिखी रौनक
बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या में पुलिस को करीबी पर शक, जांच तेज
आंचल दुग्धशाला में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण