राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाये टीके-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

केक काटकर शुभारंभ किया ।
कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम-

प्रभारी डॉ नसीमा बानो ने टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने की बात कही।
बुधवार को गंगोलीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर जीरो से लेकर सोलह वर्ष के बच्चों को टीके लगाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रभारी डॉ नसीमा बानो व महिला बेसिक हेल्थ वर्कर प्रेमा देउपा ने सामूहिक रूप से केक काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान वेदांत को बीसीजी का, सौरव 5 वर्ष को डीटी, कार्तिक को पेंट डोज, काव्या को बीसीजी, व वंशिका को पेंटा सेकंड का टीका लगाया गया वही गर्भवती महिलाओं को जिसमें बबीता देवी व प्रभा देवी को टीडीआई का टीका लगा।

इस दौरान कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने टीकाकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिससे सेमिनार में आए कर्मचारी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक आशा कार्यक्रम के कल्याण मेहता ने किया । इस दौरान प्रभारी डॉ नसीमा बानो ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण के महत्व को समझाना एवं इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने पर अपना वक्त भी दिया । उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 16 मार्च 1995 को पल्स पोलियो कार्यक्रम पूरे देश में प्रारंभ किया गया था । उक्त कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाया गया था सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण किया गया ।कार्यक्रम में गंगोलीहाट की समस्त आशा आशा कार्यकर्ती, एएनएम, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119