बच्चों ने की जनहित याचिका वापस लेने की मांग-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बच्चों-महिलाओं ने शनिवार को बुद्ध पार्क में बाल आग्रह कर वनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को हटाने के लिए लगाई गई जनहित याचिका को रविशंकर जोशी से वापस लेने की मांग की है। बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में बाल आग्रह कार्यक्रम के दौरान समिति के संयोजक टीआर पांडेय ने कहा कि जनहित याचिका को आधार बनाकर रेलवे वनभूलपुरा के हजारों परिवारों को उजाड़ना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि वनभूलपुरा में रेलवे का जमीन पर स्वामित्व का दावा झूठा है। आरटीआई में यह खुलासा हो चुका है कि रेलवे के पास मालिकाना हक के कोई दस्तावेज नहीं हैं। परिवर्तनकामी छात्र संगठन के महेश ने कहा कि जिस क्षेत्र को अतिक्रमण क्षेत्र बताया जा रहा है, वहां सरकारी संस्थान हैं। रेलवे ने कभी भी यहां पर किसी निर्माण पर कोई शिकायत नहीं की।

अब याचिका को आधार बनाकर रेलवे जमीन पर मालिकाना हक का झूठा दावा कर रहा है। रजनी जोशी ने कहा कि हजारों परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। हजारों बीमार, बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरुष सड़कों पर आ जाएंगे। नसीम ने उम्मीद जतायी कि हजारों परिवारों के साथ अन्याय नहीं होगा। सभा का संचालन कक्षा 8 के अनुराग और कक्षा 6 की इन्शा ने किया। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119