कपड़े सुखा रही महिला को छत पर लगा करंट, मौत


सितारगंज में छत पर कपड़े सुखा रही एक महिला झूलते तारों की चपेट में आकर करंट से झुलस गई। तत्काल महिला को हल्द्वानी लाया गया। यहां अस्पताल में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक बालाजी एक्शन सितारगंज निवासी 40 वर्षीय नाजमी पत्नी मतीन अली रविवार को बारिश रुकने के बाद छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान नाजमी छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गई। छत गीला होने के कारण करंट तेजी से लगा। चीख पुकार सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो देखा कि नाजमी बेहोश पड़ी थी। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। एसटीएच में उपचार के दौरान सोमवार को नाजमी ने दम तोड़ दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com