कोल्ड ड्रिंक कारोबारी ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाई
हल्द्वानी। नवाबी रोड निवासी एक कारोबारी घर के भीतर फंदे से लटके मिले। कारोबारी के खुदखुशी के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कारोबारी की मौत के बाद बाजार में शोक की लहर है। नवाबी रोड निवासी 58 वर्षीय आनंद सिंह रावत पुत्र स्व.दीवान सिंह रावत कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी चलाते थे। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में आनंद ने परिवार के संग ही भोजन किया था। इसके बाद वह दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चले गए थे। बताया गया कि शाम को वह कुछ देर के लिए कमरे बाहर आए।
बाद में दोबारा कमरे में चले गए थे। शनिवार सुबह भी आनंद कमरे से बाहर नहीं आए तो उनके बेटे और मां कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, मगर कमरा भीतर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि आनंद फंदे से लटके थे। पुलिस को सूचना देकर परिजन कारोबारी को अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com