उपनल के कर्नल पांडे ने लिया एसटीएच में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एस आर चंद्रा
हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी का बुधवार को उपनल के मुख्य परियोजना अधिकारी सेवानिवृत कर्नल आलोक पांडे ने मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों की बैठक ली। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन ठीक से करने, ड्यूटी में समय से पहुंचने तथा मरीजों एवं तीमारदारों से शालीनता से बात करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ-साथ हम सभी लोगों का यह भी कर्तव्य है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि कोई भी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान मदिरा का सेवन न करे। ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे पूर्व सैनिकों की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग ड्यूटी ठीक से करें और कॉलेज के छात्र छात्राओं की रैंगिंग रोकने में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने उपनल के कार्यरत सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। बैठक में मौजूद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने उपनल के सुरक्षाकर्मियों के कार्य पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में एमबीबीएस छात्र छात्राओं के नए प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं उसमें किसी भी तरह की कोई रैगिंग का मामला नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मामला संज्ञान में आता है तो इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जेएस बिष्ट के अलावा तमाम सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com