तमंचे के दम पर गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा भारी -अवैध तमंचे, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक पाटल के साथ गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गुंडागर्दी और आमजन में भय का माहौल पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हंै। कार्यवाही के दौरान रामनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सांवल्दे व आसपास के क्षेत्रों में एक व्यक्ति अवैध तमंचे व हथियारों के साथ घूमकर लोगों में भय पैदा कर रहा है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी को सघन चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने कानिया, मालधनचौड़ नहर पुलिया के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके04एफ-8800 ऑल्टो कार जिसे चालक र0ाशिद पुत्र बाबू खान उर्फ हब्बू निवासी सांवल्दे पूर्व नई बस्ती रामनगर चला रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान चालक के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, तथा वाहन के अन्दर से एक अदद लोहे की रॉड लगा हुआ गिरारी नुमा पाटल मय दो अदद लकड़ी के डंडे बरामद होने पर अभियुक्त राशिद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चुनाव ड्यूटी में तैनात चालक की हार्टअटैक से मौत

उक्त संबंध में थाना रामनगर में मुकदमा एफआईआर नं. 22/25 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी पूर्व में भी जेल चुका है। उक्त आरोपी पूर्व में भी अवैध हथियार बरामद होने पर रामनगर पुलिस की कार्यवाही में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जोगा सिंह, मंजीत सैंगर, कमल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार रहे।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119